Surprise Me!

MRNA Vaccine Arrive In India By February | MRNA वैक्सीन न्यूक्लिक एसिड टीकों की श्रेणी से संबंधित

2022-01-17 18 Dailymotion

#Corona #MRNAVaccine #India<br /> ओमिक्रॉन के संकट के बीच देश को पहली एमआरएनए वैक्सीन फरवरी तक मिलने की उम्मीद है। एमआरएनए वैक्सीन का फरवरी में लोगों पर परीक्षण किया जा सकता है। पुणे स्थित जेनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स ने वैक्सीन के पहले दो चरण के आंकड़े औषधि महानियंत्रक को सौंप दिए हैं। वहीं तीसरे चरण के आंकड़े भी जल्द ही सौंपने दए जाएंगे। भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल ने एचजीसीओ-19 के पहले और दूसरे और तीसरे चरण के अध्ययन को अपनी मंजूरी दे दी थी।

Buy Now on CodeCanyon